Thursday, April 16, 2015

नक्सली कैसे लेते हैं हैलिकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग पार्ट -2

इस वीडियो में देखिये की कैसे नक्सली किसी विमान को उड़ाने की तैयारी कर रहे है। सरकार अब भी कहती है कि ये हमारे अपने है तो सवाल से है कि ये जिनपर गोली चलाते है वो कौन है हमारे । हमने यमन से 4000 भारतीय लोगों को बिना खरोच लगे  निकाल लाये... 26 देशों को मदद कर रहे है लेकिन हम अपने सपूतों के लाश पर केवल फूल चढ़ाते है आखिर क्यों ...इनकी जान इतनी सस्ती है । 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विधानसभा ड्रामा

कांग्रेसी कुछ भी अच्छे से नहीं कर सकते ...धरना भी देते है तो 5 मिनट वाला...देखिये वीडियों ब्लाग 

मीडिया कुछ घंटों में जहां पहुचा वहां प्रशासन को लगे थे 28 घंटे

जहां मीडिया कुछ घंटो में पहुंच गयी वहां प्रशासन को पहुंचने में 28 घंटे लगते है. क्या यह शर्म की बात नहीं है. हम यमन से 4000 लोगों  को निकाल लाते हैं, 26 देशों को मदद पहुंचाते हैं लेकिन अपने देश में अपने सिपाहियों  को केवल श्रर्धानंजली देते है ।  

नक्सली कैसे लेते हैं हैलिकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग


Monday, April 13, 2015

आखिर नक्सलीयों से निपटने का रास्ता क्या हैं !




लिखते .  लिखते हमारे कलम की स्याही फिकी पड़ सकती है लेकिन नक्सलवादियों द्वारा दिए जा रहे घटनाओं को अंजाम गहरी और गहरी होती चली जा रही हैं। जी, आज के वक्त में देश के भीतर अगर खतरे की सुगबूगाहट से ऊपर उठ कर कोई देश के लिए खतरा हो चला है तो वो नक्सलवाद ही हैं ।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौर में नक्सलवादियों को खत्म करने के लिए ग्रीनहंट आॅपरेशन चला और उस आॅपरेशन ने नक्सलवाद को बहुत हद तक बांध दिया लेकिन बीतते समय के साथ यह ऑपरेशन भी ठंडा होता चला गया है । ये त्रासदी यहीं से शुरू हुई जब सरकार लाचार दिखने लगी और महज सेंकड़ों की संख्या वाले नक्सली दमनकारी होते चले गये ।कुछ महीनों के अंतराल पर ये लगातार कोई ना कोई बड़े साजिश को अंजाम देने में सफल हो जाते है चाहे रेलवे की पटरी उड़ानी हो या फिर जाल बिछा कर केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों के ऊपर हमला करना हो ये हमला करते और फिर भाग निकलते है । आप आंकड़े उठा कर देख लीजिए दिल दहलने की जिम्मेदारी हम लेते है । 15 फरवरी 2010 को बंगाल में नक्सलीयों ने सीआरपीएफ के कैंप पर हमला कर 25 जवानों की हत्या कर दी, तो महज 50 दिनों बाद ही 6 अप्रील 2010 में 75 केन्द्रीय सुरक्षा बलों की हत्या कर दी गयी। जून 29 ,2010 को भी 26 जवानों की हत्या कर दी गयी और यहीं सिलसीला अब तक जारी हैं। अगर आकंडो की माने तो 2009 से लेकर 2012 तक हमारे 800 जवान शहीद हो गये हैं ।हजारों करोड़ रूपये हर राज्य सरकार को दिये जा रहे है ताकि वो नक्सल से लोहा से सके लेकिन नतीजा वहीं “ढ़ाक के तीन पात”  ।
 जब भी किसी राज्य में नक्सल घटना को अंजाम देते है तो उस राज्य के मुख्यमंत्री बड़ी उतेजना पूर्वक चंद शब्द कहते है कि शहादत का बदला लिया जायेगा ,घटना की रात उच्चस्तरीय बैठक ,किसी कमीटी का गठन और फिर मामला ठंड़े बस्ते में । कभी ऐसे मामलों में किसी नक्सल प्रभावित मुख्यमंत्री की बातों सुनियेगा सिस्टम से सबसे ज्यादा सताये हुऐ वहीं मालूम पड़ेगें और जब किसी पूराने मसले में सवाल किजीए तो जवाब रटा- रटाया आता है कि पुलिस तो हमारे हाथ में है लेकिन साआरपीएफ हमारे नहीं केन्द्र के अंदर है ,हम कुछ कर नहीं सकते । ऐसा बोलने वाले सीएम ये नहीं सोचते कि जो जवान मर रहा है वो भी किसी की बेटा, बाप, भाई ,पति, भतीजा हो सकता है । आखिर क्यो हमारे जवान शहिद होते जा रहे है और सरकार कोई कड़ा कदम नहीं उठा रही हैं?  संसद के अंदर कुछ दिन पहले कई सांसदों ने मच्छर काटने की शिकायत की तो सबने बड़ी गंभीरता से लिया ,लिया भी जाना चाहिए आखिर सवाल देश के माननीय सांसदो के सेहत का हैं लेकिन अगर देश के यहीं सांसद बस्तर ,दंतेवाड़ा ,गुमला, चतरा, गिरीडीह जैसे जगहों में रह रहें सीआरपीएफ जवानों को होती दिक्कतों का मसला अगर संसद में उठाते तो कितना अच्छा होता । ऐसे सुदूर इलाकों में रह रहे जवानों के लिए ना अच्छे से रहने की व्यवस्था होती हैं ,ना खाने की और नाहीं शुध्द पानी पीने की । कई बार जवानों को 40 किलोमीटर पैदल चलकर बाजार से हरी सब्जीयां लानी पड़ती है । सीआरपीएफ के कैम्पों में रहने वाले कई जवान तो केवल इन मूलभूत सूविधाओं के आभाव में गंभीर रूप से बिमार भी हो चुके हैं । हमारे देश की सरकार कभी भी हिंसा में भरोसा नहीं रखती लेकिन जो लोग हर कीमत पर देश का पैसा बरबाद करने ,जावनों का बलिदान लेने पर आमादा हो उनके साथ कैसा सूलुक किया जाना चाहिए । 11 अप्रील को भी सूकमा जिलें मॆं नक्सलीयों ने घात लगाकर 7 सीआरपीएफ के जवानों को मौत के घाट उतार दिया  और 10 जवानों को घायल कर दिया ।हमने यमन से 4000 भारतीयों को सुरक्षित तो निकाल लिया और अब 26 अन्य देशों के नागरिकों को निकालने में मदद भी कर रहे हैं  लेकिन  सूकमा जिले में हुऐ घटना में घायल जवान तो बच- बचाकर निकल आये लेकिन जो जवान शहीद हुऐ उनके शरीर को सरकार48 घंटे बाद जंगलों में से निकाल पाई जो किसी त्रासदी से कम नहीं हैं। सियासत एक ऐसी कला है जो सिख जाये उसे बाजीगर मान लिया जाता है तभी तो हमारे देश के सपूत अपनी बलिदान देते जा रहे हैं और नेता हमारे गुस्से को वोट में तबदील कर सियासत का तंदूर गरम करते जा रहे है । इन परिस्थितीयों में जो सवाल मन में है वो यह कि क्या अब हमलोग इस हालात से समझौता कर ले या फिर भगत सिहं के इस देश में अगर कुछ लोग खून-खराबें के आदि हो चले है तो सरकार उन्हें उनके ही तरीके से समझाकर देश को शांति का महौल क्यों नहीं प्रदान करती?  



        

Friday, April 3, 2015

बिखर रही है झाडू, मफलरमैन की हर कोशिश नाकाम



देश में जब आंन्दोलन हुआ ,लोग एक के साथ एक जुड़ते चले गये तब किसी ने भी सोचा ना था कि अन्ना के प्रिय शिष्य केजरीवाल उर्फ मौजूदा दौर में दिल्ली के सीएम और मफलरमैन देश में अपनी पार्टी खड़ी करने जा रहे है । खैर,पार्टी बनी और महज कुछ महीनों में जादूई तरीके से पार्टी ने दिल्ली चुनाव में मैदान मार लिया ,49 दिनों तक सत्ता में रह कर लोकपाल के मसले पर इस्तीफा दे दिया , लोकसभा चुनाव लड़ा ,बुरी हार हुई ,पार्टी टूटती चली गयी फिर से दिल्ली चुनाव में ऐसी जीत जिसने मोदी जैसे नेता को हरा कर 70 में से 67 सीटों पर कब्जा कर लिया और फिर पार्टी के बुरे दिन शुरू हुए ।  दुबारा सत्ता में आये केजरीवाल को कुछ दिन ही हुए थे कि पार्टी के अंदर चल रहीं लड़ाई पूरे देश के सामने आ गयी। पहले केजरीवाल का स्टिंग सामने आया जिसमें वो कांग्रेस के 6 मुसलमान विधायकों को तोड़ने की बात कह रहे थे, फिर योगन्द्र यादव, प्रंशात भूषण और केजरीवाल गुट का आर-पार की लड़ाई का ऐलान होना । जिस नेता ने पार्टी के अंदर वैचारिक ढ़ाचा खड़ा किया और जिसने रात रात भर बैठ कर पार्टी का संविधान लिखा, वो दोनो ही पार्टी के पार्दशिता पर सवाल खड़े कर रहे है तो दूसरी तरफ केजरीवाल गुट उन पर पार्टी विरोधी गतिवीधी करने और केजरीवाल के खिलाफ मौहल बनाने का आरोप लगा रहा है । इन सब के बीच योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को पीएसी, राष्ट्रीय कार्यकारणी और प्रवक्ता के पद से बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है और अब सुत्रों की माने तो उन्हें जल्द ही पार्टी से भी निकाला जा सकता हैं ।
वहीं इस पूरे मसले पर केजरीवाल की चुप्पी इस ओर इशारा करती है कि इस सब गतिवीधीयों को केजरीवाल की मंजूरी हैं । इन सब के बीच पार्टी के कार्यकर्ता अधर में है कि आखिर पार्टी के अंदर हो क्या रहा है और केजरीवाल इन सब के रोक थाम के लिए कुछ कर क्यों नहीं रहे हैं । ऐसे में केजरीवाल का अपशब्दों से भरा ओडियों टेप सामने आ जाना एक और बवाल खड़ा कर गया । पार्टी के अंदर केवल प्रशांत और योगेन्द्र यादव के उपर ही कारवाई नहीं हई बल्कि इस दौर में जो कोई भी योगेन्द्र यादव और
प्रशांत भूषण  के साथ खड़ा होता चला गया या फिर केजरीवाल को जिस किसी ने भी प्रशन उठाकर तानाशाह कहने कि कोशिश की उसे भी पार्टी ने निंलबित कर दिया या फिर उसे पार्टी के अंदर हाशिये पर ढ़केल दिया गया । राष्ट्रीय कार्यकारणी के दिन भी केजरीवाल पर कई आरोप लगे जिसमें योगेन्द्र यादव ने एक आरोप यह भी लगाया  कि केजरीवाल भड़काउ भाषण दे रहे थे जिस वजह से कुछ लोगों ने उनके समर्थकों की पिटाई कर दी । बाद में पार्टी ने एक सम्पादित वीडियो जारी किया जिसमें केजरीवाल खुद पर लगे आरोपों के विपरीत दिखाई दे रहे थे। पार्टी के अंदर चल रहीं लड़ाई से सबसे ज्यादा नुकसान पार्टी को ही हो रहा है । मेधा पाटकर और अंजलि दमानिया जैसे नेताओं ने तो पार्टी ही छोड़ दी तो वहीं अपने पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदास को भी चलता कर लोकपाल में तीन लोगों की समीति बना दी ।जिसके बाद एडमिरल रामदास ने पार्टी के संयोजक को पत्र लिखकर  कइ गंभीर सवाल खड़े किये । पार्टी के अंदर चल रही उठा पटक ने दिल्ली में हाशिये पर पड़े विपक्ष को खड़ा होने का एक मौका तो जरूर दे दिया है । खबरों के बाजर में एक खबर और हवा में है कि योगेन्द्र यादव और प्रंशात भूषण आम आदमी पार्टी के बागी और दुखी कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन कर नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते है । हालांकि योगेन्द्र यादव ने इन अटकलों को खारिज करते हुऐ कहा है कि वो अभी पूरे देश में घूमना चाहते है और लोगो का मूड जानना चाहते है उसके बाद ही वो कोई फैसला करेंगे ।
 अब सब के मन में एक सवाल जो बार–बार जुबांन पर भी आ रहा है कि क्या वाकई केजरीवाल सब कुछ अपने हाथ में रख कर आम आदमी से खास आदमी हो चले है या फिर केजरीवाल का जादू फीका पड़ता जा रहा है जिस वजह से पार्टी के नेता अब अपनी चमक और रंग में पार्टी को रंग देना चाहते है ?