Thursday, July 16, 2015

छत्तीसगढ़ के सिस्टम को पोलियो हो गया हैं...आप देखिये तस्वीर और दया दिखाईये...



पहली चार तस्वीरे उन 4 शहीद पुलिस वालों का है जो सिस्टम की भेंट चढ़ गये... जब उनकी लाश सड़क पर पड़ी हुई थी तो (पिछले ब्लॉग में तस्वीरे उपलब्ध हैं) पुलिस को लाश उठाने में 3 घंटे कावक्त लगा और कुत्ते उनकी लाश को तब तक चाट रहे था... जिसके बाद उन लोगो को श्रद्धांजली दी गयी....





अब इन तस्वीरो को देखिये ... पहले पिताजी  बताते थे की पढ़ने के लिए उन लोगों को नदी पार करके जाना पड़ता था लोकिन वो दौर दूसरा था उस वक्त भारत को नयी -नयी आजादी मिली थी लेकिन आज के वक्त में सिस्टम का ये हाल... बच्चो को  स्कूल  जाने के लिए कितनी मुसीबत उठानी पड़ रही  है... मामला समझा जा सकता है कि हमारे देश के सिस्टम से अबतक पोलियो खत्म नहीं हुआ हैं... 



 पानी बहती पुल से जब पानी निकल गया तो देखीये ये गढ़ा ...इसमें आये दिन लोग गिरते है और घायल होते है.. हमारा सिस्टम खुद गढ़े में है तो क्या हम गढ़े में एक बार गिर नहीं सकते...?
टूटी हुई पुलिया की तस्वीर गरियाबंद इलाके  की हैं। 
ये तमाम तस्वीरे छत्तीसगढ़ राज्य की हैं...

No comments:

Post a Comment